द्विवेदी जी लगता है आपका नंबर आने वाला है लगता है कोई दो वेद आपके दोनों हाथों में पकड़ाए लाएंगे। कार्टूनिस्टों के कार्टून बनने की शुरूआत तो हो चुकी है इंतजार है उस दिन का जिस कार्टून बनाने वाले अपना कार्टून बनाएंगे तब हम भी हंसने में नंबर वन आएंगे कार्टूनिस्ट जी भी एवन कहलाए जाएंगे।
धन्यवाद्!मैने आपसे निवेदन किया था कि आप अपना पूरा प्रोफ़ाइल पिक्चर समेत डाल दीजिए ताकि आपसे भी हिसाब किताब चुकता कर लिया जाए.हा,हा..आपकी भावना की मैं कद्र करता हू.मज़ा आया.
इरफान भाई आप कार्टूनिस्ट हैं , हैरानी है कि आप मुझे पहचान नहीं पाए . वैसे भी हमारी बिरादरी नामों से नहीं लाइनों से पहचानी जाती है, जबकि हम तो रूबरू मिल भी चुके हैं. अब तो आपने यकीनन पहचान लिया होगा पर आपसे गुजारिश है कि इसे मिस्ट्री ही बनी रहने दें. क्योंकि इस रहस्य मे भी मजा है. वकील साहेब व रवि रतलामी जी भी जानना चाहते हैं सो निवेदन है कि जल्द ही मैं आप सबके सामने हाजिर होऊंगा.......
बहुत ही बढ़िया सर. ब्लोगेर्स का भी कार्टून बनाने का आइडिया ही अपने आप मैं एक अलग ही चीज है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कोई उनका भी कार्टून बना देगा. क्योंकि अब तक या तो कार्टूनिस्ट नेताओं को अपना निशाना बनाते थे या फिर अभिनेताओं को. एक दिन जब मैंने ब्लोग्वानी खोला तो देखा कि मेरा कार्टून किसी ने पोस्ट किया है. दिल से कह रहा हूँ बहुत ही अच्छा लगा. दोस्तों को बताया. आज तक सहेजे हुए हूँ. चिंता मत कीजिये किसी दिन आप ब्लॉग खोलेंगे और अपना कार्टून वहां पाएंगे. तो इन्तेजार कीजिये उस दिन का.................
विश्वास हो गया, कोई नहीं बचने वाला।
ReplyDeleteद्विवेदी जी लगता है आपका नंबर आने वाला है
ReplyDeleteलगता है कोई दो वेद आपके दोनों हाथों में पकड़ाए लाएंगे।
कार्टूनिस्टों के कार्टून बनने की शुरूआत तो हो चुकी है
इंतजार है उस दिन का जिस कार्टून बनाने वाले
अपना कार्टून बनाएंगे
तब हम भी हंसने में नंबर वन आएंगे
कार्टूनिस्ट जी भी एवन कहलाए जाएंगे।
द्विवेदी जी तो पहले ही यहाँ शोभा बढ़ा चुके
ReplyDeletehttp://cartattack.blogspot.com/2009/03/blog-post_3049.html
धन्यवाद्!मैने आपसे निवेदन किया था कि आप अपना पूरा प्रोफ़ाइल पिक्चर समेत डाल दीजिए ताकि आपसे भी हिसाब किताब चुकता कर लिया जाए.हा,हा..आपकी भावना की मैं कद्र करता हू.मज़ा आया.
ReplyDeleteवाह !! कार्टून बनानेवाले का भी कार्टून बन गया ... सही है ... कोई नहीं है बचनेवाला।
ReplyDeleteअपनी तो इरफान भाई की हाँ में हाँ!
ReplyDeleteइरफान भाई आप कार्टूनिस्ट हैं , हैरानी है कि आप मुझे पहचान नहीं पाए . वैसे भी हमारी बिरादरी नामों से नहीं लाइनों से पहचानी जाती है, जबकि हम तो रूबरू मिल भी चुके हैं. अब तो आपने यकीनन पहचान लिया होगा पर आपसे गुजारिश है कि इसे मिस्ट्री ही बनी रहने दें. क्योंकि इस रहस्य मे भी मजा है. वकील साहेब व रवि रतलामी जी भी जानना चाहते हैं सो निवेदन है कि जल्द ही मैं आप सबके सामने हाजिर होऊंगा.......
ReplyDeleteएक मुस्कान... :)
ReplyDelete:) yah bhi khub hai ..
ReplyDeleteद्विवेदी जी पहले हो गए तो पाबला जी ही सही।
ReplyDeleteजो बोले वही कुंडा खोले।
sunder:)
ReplyDeleteकोई नहीं बच सकता ... :)
ReplyDeleteइरफान जी का जबाव नहीं आया
ReplyDeleteअभी तक....पहचान पाए या नहीं ?
बहुत ही बढ़िया सर. ब्लोगेर्स का भी कार्टून बनाने का आइडिया ही अपने आप मैं एक अलग ही चीज है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कोई उनका भी कार्टून बना देगा. क्योंकि अब तक या तो कार्टूनिस्ट नेताओं को अपना निशाना बनाते थे या फिर अभिनेताओं को. एक दिन जब मैंने ब्लोग्वानी खोला तो देखा कि मेरा कार्टून किसी ने पोस्ट किया है. दिल से कह रहा हूँ बहुत ही अच्छा लगा. दोस्तों को बताया. आज तक सहेजे हुए हूँ. चिंता मत कीजिये किसी दिन आप ब्लॉग खोलेंगे और अपना कार्टून वहां पाएंगे.
ReplyDeleteतो इन्तेजार कीजिये उस दिन का.................
मैं बतला दूं कि बनाने वाले कौन हैं
ReplyDeleteऔर क्यों मौन है
नाम नहीं बोल पा रहे हैं
सब पर अपनी कूची फिरा रहे हैं
इरफान जी की कलाकारी का सलाम किया है आपने उनका यह कार्टून बना कर । धन्यवाद ।
ReplyDelete