Wednesday, March 25, 2009

हे भगवान ! कार्टूनिस्ट इरफान का भी कार्टून बन गया -


16 comments:

  1. विश्वास हो गया, कोई नहीं बचने वाला।

    ReplyDelete
  2. द्विवेदी जी लगता है आपका नंबर आने वाला है
    लगता है कोई दो वेद आपके दोनों हाथों में पकड़ाए लाएंगे।
    कार्टूनिस्‍टों के कार्टून बनने की शुरूआत तो हो चुकी है
    इंतजार है उस दिन का जिस कार्टून बनाने वाले
    अपना कार्टून बनाएंगे
    तब हम भी हंसने में नंबर वन आएंगे
    कार्टूनिस्‍ट जी भी एवन कहलाए जाएंगे।

    ReplyDelete
  3. द्विवेदी जी तो पहले ही यहाँ शोभा बढ़ा चुके
    http://cartattack.blogspot.com/2009/03/blog-post_3049.html

    ReplyDelete
  4. धन्यवाद्!मैने आपसे निवेदन किया था कि आप अपना पूरा प्रोफ़ाइल पिक्चर समेत डाल दीजिए ताकि आपसे भी हिसाब किताब चुकता कर लिया जाए.हा,हा..आपकी भावना की मैं कद्र करता हू.मज़ा आया.

    ReplyDelete
  5. वाह !! कार्टून बनानेवाले का भी कार्टून बन गया ... सही है ... कोई नहीं है बचनेवाला।

    ReplyDelete
  6. अपनी तो इरफान भाई की हाँ में हाँ!

    ReplyDelete
  7. इरफान भाई आप कार्टूनिस्ट हैं , हैरानी है कि आप मुझे पहचान नहीं पाए . वैसे भी हमारी बिरादरी नामों से नहीं लाइनों से पहचानी जाती है, जबकि हम तो रूबरू मिल भी चुके हैं. अब तो आपने यकीनन पहचान लिया होगा पर आपसे गुजारिश है कि इसे मिस्ट्री ही बनी रहने दें. क्योंकि इस रहस्य मे भी मजा है. वकील साहेब व रवि रतलामी जी भी जानना चाहते हैं सो निवेदन है कि जल्द ही मैं आप सबके सामने हाजिर होऊंगा.......

    ReplyDelete
  8. द्विवेदी जी पहले हो गए तो पाबला जी ही सही।

    जो बोले वही कुंडा खोले।

    ReplyDelete
  9. कोई नहीं बच सकता ... :)

    ReplyDelete
  10. इरफान जी का जबाव नहीं आया
    अभी तक....पहचान पाए या नहीं ?

    ReplyDelete
  11. बहुत ही बढ़िया सर. ब्लोगेर्स का भी कार्टून बनाने का आइडिया ही अपने आप मैं एक अलग ही चीज है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कोई उनका भी कार्टून बना देगा. क्योंकि अब तक या तो कार्टूनिस्ट नेताओं को अपना निशाना बनाते थे या फिर अभिनेताओं को. एक दिन जब मैंने ब्लोग्वानी खोला तो देखा कि मेरा कार्टून किसी ने पोस्ट किया है. दिल से कह रहा हूँ बहुत ही अच्छा लगा. दोस्तों को बताया. आज तक सहेजे हुए हूँ. चिंता मत कीजिये किसी दिन आप ब्लॉग खोलेंगे और अपना कार्टून वहां पाएंगे.
    तो इन्तेजार कीजिये उस दिन का.................

    ReplyDelete
  12. मैं बतला दूं कि बनाने वाले कौन हैं

    और क्‍यों मौन है

    नाम नहीं बोल पा रहे हैं

    सब पर अपनी कूची फिरा रहे हैं

    ReplyDelete
  13. इरफान जी की कलाकारी का सलाम किया है आपने उनका यह कार्टून बना कर । धन्यवाद ।

    ReplyDelete